अश्विनी वैष्णव को 2020 में भी मंत्री बनाना चाहते थे पीएम मोदी, लेकिन RSS ने किया था विरोध
ABP News
मंत्री पद की शपथ लेने से पहले बीजेपी के कई बड़े नेताओं को भी अश्विनी वैष्णव के बारे में खास जानकारी नहीं थी. अगर पीएम मोदी ने उन्हें चुना है, इसका मतलब उनमें कुछ तो खास बात है.
केंद्रीय कैबिनेट में हाल ही में बड़े फेरबदल किए गए हैं. मोदी कैबिनेट में कई नामों को जगह दी गई. इन्हीं में एक नाम है- अश्विनी वैष्णव. साल 2019 में बीजेपी ने अश्विनी वैष्णव को राज्यसभा सांसद बनाया और अब उन्हें अचानक दो महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंप दी गई. अश्विनी वैष्णव को रेलवे और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय दिया गया है. ये दो मंत्रालय पहले बीजेपी के दो बड़े कद्दावर नेता पीयूष गोयल और रविशंकर प्रसाद के पास थे. अश्विनी वैष्णव आज (18 जुलाई 2021) अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर पीएम मोदी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के साथ ही जमकर तारीफ भी की है. पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, "अश्विनी वैष्णव को जन्मदिन की बधाई. वह शासन के प्रमुख बुनियादी ढांचे से संबंधित क्षेत्रों को बदलने के लिए काम कर रहे हैं, जिससे हमारे देश के नागरिकों को फायदा होगा. उनके लंबे जीवन और स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं."More Related News