
अश्लील फिल्मों के निर्माण के आरोप में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा गिरफ्तार : मुंबई पुलिस
NDTV India
इस साल फरवरी महीने में मुंबई क्राइम ब्रांच में अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के जरिए उन्हें पब्लिश करने का मामला दर्ज किया गया था.
फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनसमैन राज कुंद्रा को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुंबई पुलिस ने बताया कि उन्हें अश्लील फिल्म निर्माण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आज शाम एक बयान में, मुंबई पुलिस प्रमुख ने कहा कि उन्होंने कुंद्रा को गिरफ्तार कर लिया 'क्योंकि वह इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता लग रहे हैं.' पुलिस ने यह भी कहा कि उनके खिलाफ "पर्याप्त सबूत" हैं, हालांकि उन्होंने साथ ही कहा कि आगे की जांच जारी है.More Related News