अशोक लीलैंड ने लॉन्च की अल्ट्रा लो-फ्लोर CNG बसें, इंडिगो एयरलाइंस सौंपा पहला जत्था
NDTV India
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और पूरी तरह एयर सस्पेंशन वाली 12एम अल्ट्रा लो-फ्लोर बसें हमारे वैकल्पिक ईंधन उत्पाद रेन्ज का हिस्सा हैं.
घरेलू कमर्शियल वाहन निर्माता अशोक लीलैंड ने भारत में अपनी नई 12-मीटर अल्ट्रा लो फ्लोर सीएनजी बस लॉन्च कर दी है. अशोक लीलैंड ने हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी इंडिगो एयरलाइंस (इंटरग्लोब एविएशन) को नई दिल्ली हवाई अड्डे में इस्तेमाल होने वाली लो-फ्लोर बसों की 10 इकाइयां सौंपी हैं. अशोक लीलैंड का कहना है कि कंपनी इंडिगो को टरमैक बसों की डिलीवरी देने वाली सबसे बड़ी बस निर्मता कंपनी है और यह नई बस लो फ्लोर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और फुल एयर सस्पेंशन के साथ पेश की गई है.
More Related News