अशोक लीलैंड ने घरेलू बिक्री में 58% साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की
NDTV India
सीवी निर्माता ने कुल 14,121 वाहनों की बिक्री की सूचना दी है जो अगस्त 2021 से 51% ज़्यादा है.
अशोक लीलैंड ने अगस्त 2022 के महीने के लिए अपनी बिक्री के आंकड़ों की घोषणा की है, जिसमें साल-दर-साल कुल 51 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. निर्यात सहित कंपनी की कुल बिक्री 14,121 इकाइयों की रही, जिसमें घरेलू बिक्री 13,301 इकाई थी जो पिछले अगस्त की तुलना में 58% की वृद्धि है. वहीं जुलाई में बिके 12,715 वाहनों के मुकाबले घरेलू बाजार में बिक्री महीने-दर-महीने बढ़कर 13,301 इकाई हो गई.
More Related News