अशोक गहलोत ने प्रशांत किशोर को बताया ब्रांड, बोले- विपक्ष को एकजुट करने का काम कर रहे
AajTak
कांग्रेस पार्टी लगातार ताबड़तोड़ बैठक कर रही है. प्रशांत किशोर द्वारा दिए गए सुझावों पर पार्टी गंभीरता से विचार कर रही है. मई महीने में उदयपुर में कांग्रेस का चिंतन शिविर भी होने जा रहा है.
विधानसभा चुनावों में हुए खराब प्रदर्शन के बाद से कांग्रेस पार्टी एक्शन में आ गई है. रणनीतिकार प्रशांत किशोर द्वारा तो 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर एक प्रेजेंटेशन भी दिया जा चुका है. प्रशांत किशोर द्वारा कांग्रेस को सुझाव दिया गया है कि उन्हें अगले लोकसभा चुनाव में सिर्फ 380 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने चाहिए. बाकी बची सीटों पर गठबंधन के साथियों को मौका देना चाहिए.
इसके अलावा उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि कुछ राज्यों में पार्टी को अकेले चुनाव लड़ना चाहिए तो कही पर सहयोगियों का साथ लेना चाहिए. मुलाकात में एक वक्त ऐसा भी आया जब प्रशांत किशोर द्वारा पार्टी को आईना दिखाया गया. उन्होंने दो टूक कह दिया कि वर्तमान में कांग्रेस पार्टी का संचार विभाग बिल्कुल भी दुरुस्त नहीं है. 55 स्लाइड की प्रेजेंटेशन में प्रशांत किशोर द्वारा सीटे बढ़ाने से लेकर संगठन मजबूत करने तक कई सुझाव दिए गए हैं.
अब उस प्रेजेंटेशन के बाद से ही कांग्रेस नेताओं द्वारा लगातार ताबड़तोड़ बैठकें की जा रही हैं. कई कमेटियों का गठन कर दिया गया है और जमीन पर जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है.
कांग्रेस कर रही लगातार बैठक
अब कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी इन बैठकों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया है कि कई मुद्दों पर गहन मंथन किया गया है. वे कहते हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा निर्धारित की गई समिति कांग्रेस को मजबूत और दुरुस्त बनाने के लिए 3 दिन से मंत्रणा कर रही है. संगठन में बदलाव, सुधार लाने की बात भी हो रही है. एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका को निभाने के लिए मंथन किया गया. जनता के अपेक्षा पर खरे उतरने की कोशिश की जा रही है.
वैसे बुधवार (अप्रैल 20) को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी दिल्ली आ सोनिया गांधी से मुलाकात की. इस बारे में रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि दोनों मुख्यमंत्री से भी आज मंत्रणा की गई. उनका पार्टी और सरकार चलाने का अनुभव है. हमें उम्मीद है कि अगले 24 से 48 घंटे में हम इस मंत्रणा को पूरा कर लेंगे और निर्णायक स्थिति में पहुंच जाएंगे.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.