![अशोक गहलोत ने कहा- वैक्सीन के इंपोर्ट पर भी विचार करेगी राजस्थान सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/09/410c40173abe9b11cdd7d507427440f1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
अशोक गहलोत ने कहा- वैक्सीन के इंपोर्ट पर भी विचार करेगी राजस्थान सरकार
ABP News
राजस्थान के मुख्मंत्री अशोक गहलोत ने एक उच्च स्तरीय कोरोना समीक्षा बैठक में कहा कि संक्रमण पर नियंत्रण के लिए टीकाकरण को गति देने की जरूरत है. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विदेशों से टीके आयात करने पर विचार करेगी.
जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए जल्द से जल्द टीकाकरण की आवश्यकता जताते हुए शनिवार को कहा कि राज्य सरकार विदेशों से टीके आयात करने पर भी विचार करेगी. गहलोत ने शनिवार रात उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में कहा कि संक्रमण पर नियंत्रण और जीवन रक्षा के लिए टीकाकरण को गति देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि राज्य में टीके की उपलब्धता के लिए सभी विकल्पों पर विचार किया जाए. गहलोत ने कहा कि राज्य की जनता का जल्द से जल्द टीकाकरण करने के लिए यदि आवश्यकता है, तो राज्य सरकार विदेशों से आयात पर भी विचार करेगी.उन्होंने ग्रामीण लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए.More Related News