![अशरफ़ ग़नी ने बताया कि कैसे और क्यों उन्हें अचानक अफ़ग़ानिस्तान छोड़ना पड़ा](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/C731/production/_122539905_gettyimages-485875011.jpg)
अशरफ़ ग़नी ने बताया कि कैसे और क्यों उन्हें अचानक अफ़ग़ानिस्तान छोड़ना पड़ा
BBC
बीबीसी के साथ बातचीत में अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी ने बताया कि उन्हें आख़िरी घड़ी तक नहीं पता था कि वो देश छोड़ने वाले हैं.
अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी ने इस साल अगस्त में देश छोड़ने के अपने फ़ैसले को सही बताया है. तालिबान के अफ़ग़ानिस्तान पर कब्ज़ा करने के बाद अशरफ़ ग़नी ने अचानक देश छोड़ दिया था. बाद में उन्होंने कहा था कि काबुल को तबाही से बचाने के लिए ऐसा किया.
बीबीसी रेडियो 4 के साथ एक साक्षात्कार में अशरफ़ ग़नी ने बताया कि जब वे 15 अगस्त की सुबह उठे, तो उन्हें इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि अफ़ग़ानिस्तान में ये उनका आख़िरी दिन होगा.
मंगलवार को टुडे प्रोग्राम में गेस्ट एडिटर रहे ब्रिटेन के पूर्व चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेन्स स्टाफ़ जनरल सर निक कार्टर से बात करते हुए अशरफ ग़नी ने कहा कि जब उनका विमान काबुल से उड़ा, तब उन्हें अहसास हुआ कि वो मुल्क छोड़ रहे हैं.
उस समय देश छोड़कर जाने के कारण अशरफ़ ग़नी को काफ़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. अभी अशरफ़ ग़नी यूएई में हैं.