![अविश्वास प्रस्ताव से बौखलाए पाकिस्तानी पीएम इमरान खान, बताया कौन होगा उनका अगला निशाना](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/08/26095319/imran-khan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
अविश्वास प्रस्ताव से बौखलाए पाकिस्तानी पीएम इमरान खान, बताया कौन होगा उनका अगला निशाना
ABP News
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान अपने खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश किए जाने से काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा है कि भ्रष्टाचार को लेकर जरदारी को निशाना बनाएंगे.
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को कहा कि संसद में विश्वास मत जीतने के बाद वह पूर्व राष्ट्रपति और नेता प्रतिपक्ष आसिफ अली जरदारी को कथित भ्रष्टाचार को लेकर निशाना बनायेंगे. विपक्षी दलों की ओर से संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश किये जाने के एक दिन बाद 69 वर्षीय इमरान खान ने कराची का दौरा किया और समर्थन हासिल करने के लिए मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट के नेताओं से मुलाकात की. बढ़ती महंगाई के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए इमरान को उनके पद से हटाने के लिए यह अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया है.
जियो न्यूज के मुताबिक गवर्नर भवन में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इमरान ने दावा किया कि यह प्रस्ताव विपक्ष की ‘राजनीतिक मौत’ है. दिनभर के कराची दौरे में प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह अपने दल के लोगों से कह रहे थे कि विपक्ष ने वहीं किया जिसके लिए वह प्रार्थना कर रहे थे.