
अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले इमरान खान ने समर्थकों से कहा- आपको लगता है हम हार रहे हैं लेकिन...
ABP News
इमरान खान ने शनिवार शाम पीएम हाउस में आयोजित एक डिनर में समर्थकों से कहा, “मैं आपके हाव-भाव पर गौर कर रहा हूं और ऐसा लगता है कि आप मुझे विदाई देने के लिए यहां हैं जैसे कि यह हमारा फेयरवेल डिनर है.'
सियासी संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार शाम पीएम हाउस में अपने समर्थकों और सांसदों को डिनर पर इनवाइट किया. बता दें रविवार को संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है. इमरान खान ने इस मौके पर कहा, “मैं आपके हाव-भाव पर गौर कर रहा हूं और ऐसा लगता है कि आप मुझे विदाई देने के लिए यहां हैं जैसे कि यह हमारा फेयरवेल डिनर है. मैं आप लोगों को देख रहा हूं (वहां मौजूद लोगों से) और ऐसा लगता है कि हम कल हार रहे हैं लेकिन मेरे जेहन में भी नहीं है कि हम हार रहे हैं.” उन्होंने कहा, “आप का कप्तान खेल में माहिर है. पता नहीं कल के गेम में क्या होगा.”
'अमेरिका के साथ मिलकर रची गई साजिश' इमरान खान ने कहा, “बहुत बड़ी साजिश हुई सिर्फ मेरे खिलाफ ही नहीं पूरे पाकिस्तान के खिलाफ. अक्टूबर से ये साजिश हो रही है. अमेरिका के साथ मिल कर ये पूरी साजिश रची गई है. प्रधानमंत्री खान ने कहा, “ऐसे बेशर्म लोग कह रहे हैं-Beggers are not choosers-ये अमेरिका के साथ खड़े हो कर इस तरह के बयान 22 करोड़ के आबादी वाले देश को दे रहे हैं.” विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “ये लोग हैं जिनको अमरिकी लाना चाहते हैं क्योंकि ये अमेरिका के गुलाम है. इनका एक खुदा है पैसा, पैसे की गुलामी करेंगे ये.”