
अवसाद रोधी दवाओं के क्या हैं साइड-इफेक्ट्स? इस्तेमाल करने से पहले जानना है जरूरी
ABP News
अवसाध रोदी दवाएं डिप्रेशन के कई लक्षणों से राहत दिला सकती हैं. अगर आपके लिए भी अवसाद रोधी दवाएं निर्धारित की जाती हैं, तो उसके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए कि उसके साइड-इफेक्ट्स क्या हो सकते हैं.
अवसाद रोधी दवाओं का इस्तेमाल डिप्रेशन, चिंता या अन्य पेचीदगी से जूझ रहे लोगों का इलाज करने के लिए किया जाता है. इन स्थितियों में ये दवाएं आपको राहत उपलब्ध कराकर बेहद मददगार और प्रभावी हो सकती हैं. उसके सकारात्मक नतीजों के कारण, चिकित्सा के बाद सबसे अच्छा समाधान समझा जाता है. लेकिन इस्तेमाल करने से पहले उसके साइड इफेक्ट्स को जरूर जानना चाहिए. हालांकि, ये साइड-इफेक्ट्स एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में अलग-अलग हो सकते हैं. लेकिन, आपकी जानकारी के लिए सबसे आम प्रतिक्रियों को बताया जा रहा है. वजन बढ़ाता है- अवसाद रोधी दवा इस्तेमाल करने वाले लोग अक्सर खुद को वजन बढ़ने की मुसीबत में पाते हैं. कई रिसर्च में इस बात की पुष्टि हुई है कि इन गोलियों के निगलने की वजह से वजन बढ़ सकता है. ये इस तरह की गोलियों के विभिन्न किस्म की वजह से हो सकता है और आसानी से नजरअंदाज नहीं किया जा सकता क्योंकि उससे अन्य जटिलताएं हो सकती हैं.More Related News