अवनि लेखारा: पैरालंपिक में गोल्ड जीतने वाली भारत की पहली महिला शूटर
BBC
टोक्यो पैरालंपिक्स में भारत की शूटर अवनि लेखारा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफ़ल में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. कैसा रहा है उनका पैरालंपिक गोल्ड तक का सफ़र.
टोक्यो पैरालंपिक्स में भारत की शूटर अवनि लेखारा ने असाका शूटिंग रेंज में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफ़ल स्टैंडिंग एस1 स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर सोमवार को इतिहास रच दिया. 19 साल की अवनि पैरालंपिक खेलों में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं. उनकी इस जीत पर पैरालंपिक कमिटी ऑफ़ इंडिया की अध्यक्ष दीपा मलिक ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि वो अवनि लेखारा को भारत को पहला पैरा शूटिंग मेडल दिलाने के लिए बधाई देती हैं. अवनि ने संयम बरक़रार रखते हुए 249.6 पॉइंट के साथ विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की और ये मेडल जीता है.More Related News