अवकाश पर इंदौर के 7 हजार सफाई कर्मीः मंत्री-सांसद ने लगाई झाड़ू, जताया कर्मचारियों का आभार
Zee News
इस कीर्तिमान के लिए जनता को बधाई देते हुए उन्होंने सफाई कर्मियों को काम करने के लिए आभार जताया. जो साल के 364 दिन काम करते हैं.
अंशुल मुकाती/इंदौरः देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में सात हजार से ज्यादा सफाई कर्मी आज 1 सितंबर को अवकाश पर रहे. ऐसे में शहर की सफाई व्यवस्था बरकरार रखने और इसे सुचारु रूप से जारी रखने के लिए अधिकारी, जनप्रतिनिधि और जनता ने भी सड़कों पर उतर कर हर गली, मोहल्ले, गांव, कस्बे तक की सफाई का जिम्मा उठाया. मंत्री-सांसद भी रहे मौजूद इस दौरान मंत्री तुलसी सिलावट और सांसद शंकर लालवानी ने भी झाड़ू थाम कर शहर की सफाई की. दरअसल, देशभर में 31 अगस्त को धूमधाम से गोगानवमी मनाई गई. परंपरा के अनुसार इस दौरान जुलूस निकलता है और त्योहार के अगले दिन समाज के सभी लोग छुट्टी मनाते हैं.More Related News