
अवंता ग्रुप के मालिक गौतम थापर मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार, बैंक घोटालों के हैं आरोप
ABP News
Gautam Thapar Arrested: उद्योगपति गौतम थापर को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया. गौतम थापर के खिलाफ बैंक घोटालों के अनेक मामलों की जांच की जा रही है.
Gautam Thapar Arrested: अवंता ग्रुप के मालिक और उद्योगपति गौतम थापर को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मंगलवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. गौतम थापर के खिलाफ बैंक घोटालों के अनेक मामलों की जांच की जा रही है, जिसमें यस बैंक घोटाला भी शामिल है. प्रवर्तन निदेशालय के एक आला अधिकारी के मुताबिक गौतम थापर के खिलाफ धोखाधड़ी के अनेक मामले सीबीआई में दर्ज है. जिनके आधार पर प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रहा है. इनमें बैंक को चूना लगाने के मामले में दर्ज FIR भी शामिल है, जो इसी साल जून महीने में दर्ज की गई थी. इसके अलावा इस साल की शुरुआत में भी यस बैंक के प्रमुख रहे राणा कपूर और उनकी पत्नी को लेकर एक मामले की जांच शुरू की गई थी.More Related News