अल-अक़्सा मस्जिद: जॉर्डन के पीएम ने पत्थर फेंकने वालों को किया सलाम, इसराइल भड़का
BBC
इसराइल के पड़ोसी देश जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला ने इसराइल की अल-अक़्सा में नमाज़ियों पर की गई कार्रवाई को ‘उकसाने’ वाला बताया है और जॉर्डन के प्रधानमंत्री ने विवादित बयान दिया है.
यरुशलम की अल-अक़्सा मस्जिद में फ़लस्तीनियों और इसराइली सुरक्षाबलों के बीच झड़प के बाद आख़िरकार हमास और इसराइल के बीच संघर्ष शुरू हो चुका है.
वहीं, दूसरी ओर इसराइल के पड़ोसी देश जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला ने इसराइल की अल-अक़्सा में नमाज़ियों पर की गई कार्रवाई को 'उकसाने' वाला बताया है और जॉर्डन के प्रधानमंत्री ने विवादित बयान दिया है.
अल-अक़्सा में पुलिस कार्रवाई के बाद इसराइल पर फ़लस्तीनियों ने रॉकेट दागा जिसके बाद इसराइली वायु सेना ने ग़ज़ा पट्टी पर हवाई हमले किए हैं. इसराइल का कहना है कि उसने हथियार बनाने वाली एक फ़ैक्ट्री पर हमला किया था. इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई ख़बर नहीं है.
ग़ज़ा पट्टी से दागे गए रॉकेट को इसराइल ने मार गिराया था. ग़ौरतलब है कि बीते साल भी रमज़ान के महीने में हमास और इसराइल के बीच भीषण संघर्ष हुआ था.
हाल में ही अल-अक़्सा मस्जिद में फ़लस्तीनियों के ऊपर की गई पुलिस की कार्रवाई में 170 से अधिक लोग घायल हुए हैं.