अल्लू अर्जुन से तीन घंटे पूछताछ, अब आगे क्या? जानें- एक्टर से पूछे गए क्या सवाल
AajTak
हैदराबाद थिएटर भगदड़ मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन से मंगलवार को पुलिस ने तीन घंटे से ज्यादा लंबे वक्त तक पूछताछ की. कई घंटे चली पूछताछ के दौरान पुलिस ने अभिनेता के कई सवाल किए. बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन को पुलिस के टीम फिर से नोटिस जारी कर पूछताछ और भगदड़ के वक्त उनकी मौजूदगी के बारे में जानने के लिए बुला सकती है.
हैदराबाद थिएटर भगदड़ मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन से मंगलवार को पुलिस ने तीन घंटे से ज्यादा लंबे वक्त तक पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पुलिस ने अभिनेता के कई सवाल किए. हालांकि, उन्होंने (अल्लू अर्जुन) बड़ी बेबाकी से पुलिस के सवालों के जवाब दिए. बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन को पुलिस के टीम फिर से नोटिस जारी कर पूछताछ और भगदड़ के वक्त उनकी मौजूदगी के बारे में जानने के लिए बुला सकती है.
सूत्रों की मानें तो पूछताछ के दौरान जब अभिनेता से पूछा गया कि क्या आपको अगले दिन रेवती की मौत की खबर पता चली? तो अभिनेता ने कहा कि हां... मुझे अगले दिन इस बारे में पता चला था.
पिता और वकीलों के साथ पहुंचे अभिनेता
अर्जुन अपने पिता अल्लू अरविंद और वकीलों के साथ सुबह 11 बजे के बाद चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंचे और पूछताछ दोपहर 2.45 बजे तक चली. सेंट्रल जोन के डीसीपी अक्षांश यादव के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने अभिनेता से पूछताछ की. सूत्रों ने बताया कि अब पुलिस टीम अभिनेता को फिर से पूछताछ या क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए बुला सकती है, जिससे पुलिस ये पता लगाने की कोशिश करेगी कि जब थिएटर में भगदड़ मची तो उस वक्त वो (अल्लू अर्जुन) कहां मौजूद थे.
कई सवालों के जवाब खोज रही है पुलिस?
क्या प्रबंधन ने आपको पहले ही संध्या थिएटर न आने के लिए कहा था?. क्या आप जानते हैं कि पुलिस के पास अनुमति नहीं थी? क्या आप नहीं जानते थे?. क्या आपने संध्या थिएटर में प्रीमियर शो में आने के लिए अनुमति मांगी थी? क्या आपके पास उसकी एक प्रति है?. क्या आपने या आपकी पीआर टीम ने पुलिस से अनुमति ली थी?. क्या आपकी पीआर टीम ने आपको संध्या थिएटर के पास की स्थिति पहले ही बता दी थी?. आपने कितने बाउंसरों की व्यवस्था की?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पांच राज्यों के राज्यपालों में बड़ा फेरबदल किया है. आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का नया राज्यपाल बनाया गया है, जबकि पूर्व सेनाध्यक्ष वीके सिंह मिज़ोरम के नए गवर्नर होंगे. केरल में राजेंद्र विश्वनाथ आरलेकर, मणिपुर में पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, और ओडिशा में डॉक्टर हरिबाबू कंभपति को नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. देखें VIDEO
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का नया राज्यपाल नियुक्त किया है और राष्ट्रपति ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का गवर्नर नियुक्त किया है. साथ ही राष्ट्रपति ने ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और डॉ. हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा का नया राज्यपाल नियुक्त किया है.
देशभर में ठंड अपना कहर बरपा रही है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक हर ओर ठंड का प्रकोप जारी है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठंड और बढ़ा दी है. उत्तर भारत में तो कई राज्यों में शीतलहर, घना कोहरा और गिरते न्यूनतम तापमान ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर में ठंड अभी और बढ़ने वाली है.