
अल्लू अर्जुन के सॉन्ग Butta Bomma का यूट्यूब पर तहलका, 59 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया Video
NDTV India
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के सॉन्ग बूटा बोम्मा (Butta Bomma) की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक 59 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने अपने अंदाज और एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. अल्लू अर्जुन तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार हैं और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्मों की दर्शकों के बीच जबरदस्त डिमांड भी है. सेलेब्स भी उनके स्टाइल को कॉपी करते हैं. सलमान खान (Salman Khan) ने भी हाल ही में 'सीटी मार' सॉन्ग के लिए शुक्रिया कहा था. अब अल्लू अर्जुन (Allu Arjun Video) का एक थ्रोबैक सॉन्ग खूब धमाल मचा रहा है. उनके इस गाने के नाम 'बूटा बोम्मा' (Butta Bomma) है.More Related News