!['अल्लाह की हिफाजत में हूं' कह कर वैक्सीन का विरोध करने वाले सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने लगवाई कोविशील्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/25/306b5ba765a38047f1b99b749c6234ba_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
'अल्लाह की हिफाजत में हूं' कह कर वैक्सीन का विरोध करने वाले सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने लगवाई कोविशील्ड
ABP News
कोरोना वैक्सीन का विरोध करने वाले समाजवादी पार्टी के नेता अब खुद भी वैक्सीन लगवा रहे हैं. इस बीच संभल से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क जिन्होंने पहले वैक्सीन को लेकर विरोध किया था, अब उन्होंने भी इसे लगवा लिया है.
संभल: कोरोना वैक्सीन का विरोध करने वाले समाजवादी पार्टी के संभल से सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने आज खुद भी वैक्सीन लगवा ली है. अब सवाल ये उठ रहे हैं कि, क्या ऐसे नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए पहले कोरोना वैक्सीन का विरोध कर रहे थे और अब ख़ुद वैक्सीन लगवा रहे हैं? आखिर कोरोना की महामारी में ऐसे नेता क्यों जनता को गुमराह कर रहे थे. अगर शुरू में इन नेताओं ने वैक्सीन पर सवाल खड़े न किये होते तो अब तक बहुत से लोगों को वैक्सीन लग जाती और न जाने कितने लोगों की जान भी बच सकती थी. शफीकुर्रहमान ने किया था वैक्सीन का विरोधMore Related News