![अली मर्चेंट के धोखे से लेकर करणवीर बोहरा के कर्ज तक...लॉक अप में अब तक हुए ये बड़े खुलासे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/20/2c0ed07e094969b484e2ea955c8e04bb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
अली मर्चेंट के धोखे से लेकर करणवीर बोहरा के कर्ज तक...लॉक अप में अब तक हुए ये बड़े खुलासे
ABP News
कंगना रनौत का ये शो अपने कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट को लेकर तो चर्चा में है ही, लेकिन उससे ज्यादा उन खुलासों को लेकर चर्चा में है जो इन कंटेस्टेंट ने शो के दौरान किए हैं.
कंगना रनौत के लॉक अप को शुरू हुए तीन हफ्ते हो चुके हैं और इन तीन हफ्तों में ये शो काफी सुर्खियां बटोर चुका है. शो को मजेदार बनाने के लिए मेकर्स हर तिकड़म आजमा रहे हैं. वहीं उनके ये तिकड़म काम भी आ रहे हैं, क्योंकि लोगों को ये शो काफी पसंद आ रहा है. एमएक्स प्लेयर पर आने वाले इस शो को लोग बड़े ही चाव से देख रहे हैं. वहीं कंगना रनौत का ये शो अपने कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट को लेकर तो चर्चा में है ही, लेकिन उससे ज्यादा उन खुलासों को लेकर चर्चा में है जो इन कंटेस्टेंट ने शो के दौरान किए हैं. आइए जानते हैं लॉक अप में हुए बड़े खुलासे.
अली मर्चेंट का धोखा, सारा खान का खुलासाहाल ही में शो मे सारा खान के पूर्व पति अली मर्चेंट पहुंचे. और इस शो में सारा पहले से ही मौजूद थी. लिहाजा खेल का एंगल काफी हद तक बदल गया. वही हाल ही में सारा ने रिवील किया कि शादी के बाद अली ने उन्हें चीट किया था. उनके किसी लड़की से रिश्ते थे जिसके बारे में सारा को पता चला तो ये शादी टूट गई थी. अंजलि अरोड़ा ने रिसेप्शनिस्ट का उठाया था फायदाशो की कंटेस्टेंट अंजलि अरोड़ा ने भी लॉक अप में बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि जब वो रूस गई थीं तो वो किसी रिसेप्शनिस्ट से आकर्षित हो गई थीं. वहीं नजदीकी का फायदा उठाकर अंजलि अरोड़ा ने उस रिसेप्शनिस्ट से पैसे भी लिए और जमकर पार्टी भी की