अलीगढ़: समय से पहले ही वोटिंग के लिए पहुंचे बीडीसी सदस्य, रोकने पर भड़के बीजेपी नेता
ABP News
अलीगढ़ के गंगीरी ब्लॉक में उस वक्त हंगामा हुआ जब प्रशासन ने बीडीसी सदस्यों को पोलिंग बूथ के अंदर जाने से रोक दिया. दरअसल, बीडीसी सदस्य वोटिंग शुरू होने से पहले ही बूथ पर पहुंच गए थे.
अलीगढ़. यूपी में ब्लॉक प्रमुख के पदों पर चुनाव चल रहा है. वोटिंग सुबह 11 बजे शुरू हुई जो दोपहर तीन बजे तक चलेगी. उधर, वोटिंग से पहले अलीगढ़ के काकागंगीरी ब्लॉक में हंगामा देखने को मिला. दरअसल, बीजेपी जिला अध्यक्ष ऋषिपाल और विधायक 50 बीडीसी सदस्यों को लेकर वोटिंग शुरू होने से पहले ही पहुंच गए थे. प्रशासन ने जब 11 बजे से पहले पोलिंग बूथ के अंदर जाने से मना कर दिया तो बीजेपी जिलाध्यक्ष अधिकारियों पर ही भड़क गए. इस दौरान जमकर नोकझोंक भी हुई. बीजेपी जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन विपक्ष के हाथों बिक गया है. बता दें कि गंगीरी ब्लॉक में 135 बीडीसी सदस्य हैं. बीजेपी जिलाध्यक्ष, विधायक के साथ करीब 50 से अधिक बीडीसी सदस्यों को एक बस में लेकर पहुंचे थे. बस को बूथ से 400 मीटर पहले ही रोक दिया गया था. उसके बाद सभी बीडीसी सदस्य जिला अध्यक्ष के साथ पैदल बूथ तक आए, लेकिन बूथ से 200 मीटर पहले ही बीडीसी सदस्यों को रोक दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि अभी 11 नहीं बजे हैं. 11 बजे के बाद ही पोलिंग बूथ के अंदर जाने की इजाजत दी जाएगी. इसी बात को लेकर बीजेपी अध्यक्ष ऋषिपाल अधिकारियों पर भड़क गए और जमकर बहस हुई.More Related News