अलीगढ़ शराब कांड: जहरीली शराब की बिक्री के मामले में तीन और गिरफ्तार, अब तक 36 लोगों की हुई है मौत
ABP News
अलीगढ़ शराब कांड मामले में पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि शराब माफिया के खिलाफ अभियान जारी है और इस मामले के मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं.
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जहरीली शराब की बिक्री में कथित रूप से शामिल तीन लोगों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है. अब तक इस मामले में कुल 36 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार आज खैर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाकों से गिरफ्तारी की गई जिनमें विपिन, अर्जुन और अमीचंद का नाम सामने आया है. तीनों आरोपियों के पास से पुलिस ने नकली देशी शराब के पाउच बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि शराब माफिया के खिलाफ अभियान जारी है और इस मामले के मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि कल शाम को एक बड़ी सफलता तालानगरी औद्योगिक एस्टेट में एक रासायनिक कारखाने के मालिक की गिरफ्तारी के साथ मिली थी, जहां बड़ी मात्रा में मिथाइल अल्कोहल जब्त किया गया था. उन्होंने बताया कि इस स्टॉक की अवैध शराब बनाने वालों को आपूर्ति की जा रही थी. नैथानी ने कहा कि पुलिस को ये सफलता इस मामले के एक प्रमुख आरोपी से पूछताछ के आधार पर मिली.More Related News