
अलीगढ़ में प्रेमी युगल ने किराए पर कमरा लेकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
ABP News
यूपी के अलीगढ़ में प्रेमी युगल ने किराए पर लिए कमरे के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक अलीगढ़ जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
Aligarh lover couple suicide: अलीगढ़ के अतरौली इलाके में एक युवक और युवती ने किराए के कमरे में खुदकुशी कर ली. आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, एफएसएल टीम जांच कर तफ्तीश में जुटी हुई है. कोतवाली अतरौली इलाके में प्रेमी युगल ने मोहल्ला सराय बली में एक कमरा किराए पर लिया गया था. इसके बाद प्रेमी युगल ने किराए पर लिए कमरे के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोनों मृतक अलीगढ़ जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. आत्महत्या की सूचना स्थानीय लोगों ने कोतवाली अतरौली पुलिस को दी. पुलिस कर रही है जांच आत्महत्या की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी पुलिस फोर्स सहित सहित मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और मौके से साक्ष्य जमा किए. पहुंची पुलिस ने प्रेमी युगल के शवों को फांसी के फंदे से नीचे उतारा. पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर मौजूद पुलिस दोनों शवों के बारे में आसपास के लोगों से जानकारी करते हुए पूछताछ करने में जुटी हुई है.More Related News