अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से अब तक 22 लोगों की मौत, ठेका मालिक समेत 6 आरोपी गिरफ्तार
ABP News
अलीगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौत का आंकड़ा 22 तक पहुंच गया है. पुलिस ने अभी तक मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
अलीगढ़. जहरीली शराब पीने से हुई मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जहरीली शराब के कहर से मौत का आंकड़ा 22 तक पहुंच गया है. सीएमओ ने बताया कि जहरीली शराब से अब तक 22 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, पुलिस ने मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. बता दें कि शुक्रवार को लोधा इलाके में अनुबंधित दुकान से शराब पीने के बाद 15 लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा कई लोग बीमार भी पड़ गए थे. आबकारी अधिकारी समेत पांच लोग निलंबितइस घटना के बाद राज्य सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए जिला आबकारी अधिकारी समेत पांच लोगों को निलंबित कर दिया है. इस मामले में शराब की दुकान के मालिक समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिलाधिकारी ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. अलीगढ़ के जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने पत्रकारों को बताया कि घटना की समयबद्ध मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश दे दिया गया है और यह जांच अपर जिलाधिकारी स्तर के एक अधिकारी द्वारा की जाएगी. उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाये जाने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगा सकता है.More Related News