
अलीगढ़: भूख और तेज बुखार के चलते एक विधवा और उसके पांच बच्चे अस्पताल में हुए भर्ती
ABP News
अलीगढ़ में एक विधवा और उसके पांच बच्चे भूख और तेज बुखार के चलते अस्पताल में भर्ती हुए हैं. मामले में संज्ञान लेते हुए डीएम चन्द्रभूषण सिंह ने आर्थिक मदद दी है.
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में एक विधवा और उसके पांच बच्चे भूख और तेज बुखार के चलते अस्पताल में भर्ती हुए हैं. बताया जा रहा है कि कोविड लॉकडाउन के चलते वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे और खाना ना मिल पाने की वजह से बीमार पड़ गए. दरअसल, अलीगढ़ की रहने वाली गुड्डी ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बताया कि, "हम बुखार में थे और हमारे पास खाने को कुछ नहीं था." उन्होंने आगे बताया कि जब वो राशन लेने दुकानदार के पास गई तो राशन कार्ड ना होने के चलते उसे राशन देने से मना कर दिया गया.More Related News