अलीगढ़: चंद्रशेखर आजाद ने प्रदेश सरकार को घेरा, कहा- चुनाव आने पर ही याद आते हैं आतंकी
ABP News
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने प्रदेश सरकार को कई मुद्दों को लेकर घेरा है. उन्होंने कहा कि चुनाव सामने आने पर ही इन्हें आतंकी याद आते हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में बहुजन साइकिल रैली में शामिल होने पहुंचे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने यूपी में दो आतंकवादियों के पकड़े जाने पर मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, बीजेपी के पास कोई और मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश चुनाव में अब ऐसी चीजें आएंगी और ऐसी चीजें अगर कोई भी देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करता है तो मैं उसके खिलाफ हूं और उसको सजा मिलनी चाहिए. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि, अगर चुनावी एजेंडा सेट करने के लिए सरकार ने यह किया है तो जनता माफ नहीं करेगी. यह जब चुनाव होता है तभी आतंकवादी आ जाते हैं और 10-12 साल बाद यह होता हैं कि वह निर्दोष थे. यह लंबे समय से चल रहा है इस खेल को जनता समझ चुकी है. असली आतंकवादी तो बीजेपी में बैठे हुए हैं.More Related News