
अलीगढ़: कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर शवों की अंत्येष्टि करने के मामले की जांच का आदेश
ABP News
कोविड समर्पित दीन दयाल अस्पताल की रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल में सोमवार और मंगलवार को 17 लोगों की मौत हुई. हालांकि स्वयंसेवी संगठन मानव उपकार के विष्णु कुमार दावा करते हैं कि इन दो दिनों में इस अस्पताल से केवल दो शव कोविड समर्पित श्मशान पहुंचे.
अलीगढ़. दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल की ओर से कोविड-19 पीड़ितों के दाह संस्कार में कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप लगने के बाद आयुक्त गौरव दयाल ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. आयुक्त कार्यालय के प्रवक्ता ने गुरुवार को यहां बताया कि अखबारों में छपी खबरों में आरोप लगाया गया है कि विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड रोगियों या कोरोना वायरस संक्रमण के संदेहास्पद लक्षणों वाले रोगियों के निधन के बाद उनके शवों को कोविड समर्पित श्मशान घाटों में नहीं भेजा जा रहा है. अनिवार्य कोविड मानदंडों का पालन किए बिना उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है.More Related News