
अलाया एफ बनीं मॉडर्न दुल्हन निकलीं रोमांचक सफर पर, देखें Video
NDTV India
अलाया एफ (Alaya F Video) ने इस सॉन्ग को लेकर कहा, गोल्डी सोहेल ने पूरे दिल से आज सजेया को कम्पोज किया है...
अलाया एफ (Alaya F) ने जैसे ही सोशल मीडिया पर धर्मा 2.0 द्वारा शूट किए गए म्यूजिक वीडियो ‘आज सजेया (Aaj Sajeya Music Video)' के ऑफिशियल पोस्टर को रिलीज किया था, उसी वक्त फैन्स में रोमांच भर गया था. फैंस उन्हें नये अवतार में देखने का इंतजार कर रहे थे- आधुनिक दुल्हन, जो 'हमेशा खुश रहने' के अपने एडवेंचर को पूरा करना चाहती है. अलाया एफ का पहला म्यूजिक वीडियो रिलीज हो गया है जो उनकी डेब्यू फिल्म 'जवानी जानेमन' के बाद दूसरी स्क्रीन आउटिंग है. अलाया एफ (Alaya F Video) के अपॉजिट युवा एक्टर ताहा शाह बादुशा को पेयर किया गया है, जो 'लव का द एंड', 'गिप्पी', 'बार बार देखो' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.More Related News