अर्शी खान ने मांगी सलमान खान से मदद, बोलीं- दूल्हा ढूंढ दो
ABP News
अर्शी खान ने सुपरस्टार सलमान खान से मदद की गुहार लगाई हैं. अर्शी खान का कहना है कि सलमान खान ने उनकी अभी तक काफी मदद की है और अब वो ही अर्शी के लिए एक अच्छे दूल्हे की तलाश करें.
'बिग बॉस 14' से मशहूर हुईं अभिनेत्री अर्शी खान ने रिएलिटी शो 'स्वयंवर' के साथ टेलीविजन में फिर से अपनी वापसी की हैं. वह चाहती हैं कि बिग बॉस के मेजबान सलमान खान सही जीवनसाथी चुनने में उनकी मदद करें. अर्शी ने आईएएनएस को बताया, "मुझे लगता है कि सलमान साहब को शो में दूल्हा ढूंढने में मेरी मदद करनी चाहिए. वह इकलौते ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने आगे बढ़ने और सफल होने में मेरी मदद की है. उन्होंने मुझे 'बिग बॉस' में जीवन भर का सबक दिया है." शो के फॉर्मेट के मुताबिक, इसमें अर्शी खुद यह तय करेंगी कि उनके किसके साथ जिंदगी में आगे बढ़ना है यानि कि किसे अपने जीवनसाथी के रूप में चुनना है.More Related News