![अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को चपेट में ला रहा कोरोना, 24 घंटे में 587 नए COVID केस](https://c.ndtvimg.com/2020-02/144m22a4_paramilitary-forces-uniform_625x300_26_February_20.jpg)
अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को चपेट में ला रहा कोरोना, 24 घंटे में 587 नए COVID केस
NDTV India
पैरामिलिट्री फोर्सेज में कोरोना के एक्टिव केस 6,264 हैं. कोरोना से अब तक 55,739 जवान ठीक हो चुके हैं और 230 जवानों की मौत हो चुकी है.
देश में जहां कोरोनावायरस (Coronavirus) के कहर से हाहाकार मचा हुआ है, वहीं अर्द्धसैनिक बलों में भी कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़ रही है. पूरा देश कोरोना की भीषण चपेट में है. कोरोना सुरक्षाबलों को भी निशाना बना रहा है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों (Central Paramilitary Forces) में कोविड -19 के 500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. जानकारी के मुताबिक, अर्द्धसैनिक बलों में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 587 मामले आ चुके हैं.More Related News