अर्दोआन ने इसराइल-फ़लस्तीनी संकट पर इस्लामिक देशों और हमास को लगाया फ़ोन
BBC
इसराइल और हमास के बीच युद्धविराम की कोशिशें हो रही हैं. तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन ने मलेशिया, जॉर्डन, कुवैत के राष्ट्राध्यक्षों और हमास के नेता से बात की है.
इसराइल औऱ फलस्तीनियों के बीच जारी हिंसा के बीच अंतराष्ट्रीय समुदाय लगातार युद्धविराम की अपील कर रहा है. तुर्की के राष्ट्रपति रेचिप तैय्यप अर्दोआन ने अल-अक़्सा मस्जिद के पास हिंसक झड़प और फ़लस्तीनियों के अधिकारों को लेकर कई इस्लामिक देशों के प्रमुखों को फ़ोन किया. अर्दोआन ने मलेशिया, जॉर्डन, कुवैत के राष्ट्र प्रमुखों और हमास के राजनीतिक प्रमुख से इसराइल को लेकर बात की है. तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि अर्दोआन ने हमास के राजनीति ब्यूरो प्रमुख इस्माइल हानिया से भी बात की. अर्दोआन ने अल-अक़्सा मस्जिद पर इसराइली हमले को 'आतंकी कार्रवाई' बताते हुए इस्माइल हानिया से कहा कि यह हमला केवल मुसलमानों पर नहीं बल्कि पूरी मानवता पर है.More Related News