अर्दोआन कैसे कर रहे हैं तुर्की को 10 बड़ी आर्थिक ताक़तों में लाने का दावा
BBC
बढ़ती महंगाई और राष्ट्रीय मुद्रा लीरा में ज़बरदस्त गिरावट के बाद तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने देश की आर्थिक नीतियों में कई बदलाव किए हैं.
बढ़ती महंगाई और राष्ट्रीय मुद्रा लीरा में ज़बरदस्त गिरावट के बाद तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने देश की आर्थिक नीतियों में कई बदलाव किए हैं.
इन बदलावों को लेकर राष्ट्रपति अर्दोआन ने एक बार फिर अपनी बात रखी है. उन्होंने रविवार को नए आर्थिक कार्यक्रम को लेकर कहा कि यह तुर्की को तेज़ी से दुनिया की शीर्ष 10 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल कराएगा.
इस्तांबुल में सत्तारूढ़ एकेपी पार्टी के एक कार्यक्रम में अर्दोआन ने यह बातें कही थीं. इससे पहले उन्होंने कहा था कि नई आर्थिक रास्तों के परिणाम इन गर्मियों तक दिखने लग जाएंगे.
अर्दोआन इन दिनों अपनी अर्थव्यवस्था में कई तरह के प्रयोग कर रहे हैं. पहले उन्होंने बढ़ती महंगाई के दौरान भी ब्याज दरों में कटौती को जारी रखा.
ब्याज दरों में कटौती के कारण तुर्की की मुद्रा लीरा डॉलर के मुक़ाबले औंधे मुँह गिरने लगी. एक साल पहले एक डॉलर के लिए 7.5 लीरा देना होता था, पर अब दोगुना देना पड़ रहा है.