![अर्दोआन की विरोधी महिला नेता जनान कफ़्तानजोलू कौन हैं, जिनके लिए तुर्की की सड़कों पर उतरा जन सैलाब](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/134CF/production/_124855097_c163ebfd-8980-47d5-bc8d-d0077f46c36e.jpg)
अर्दोआन की विरोधी महिला नेता जनान कफ़्तानजोलू कौन हैं, जिनके लिए तुर्की की सड़कों पर उतरा जन सैलाब
BBC
तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में प्रमुख विपक्षी महिला नेता जनान कफ़्तानजोलू के समर्थन में दस हज़ार से अधिक लोग सड़कों पर उतरे हैं.
तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में प्रमुख विपक्षी महिला नेता जनान कफ़्तानजोलू के समर्थन में दस हज़ार से अधिक लोग सड़कों पर उतरे हैं.
कफ़्तानजोलू धर्मनिरपेक्ष दल रिपब्लिकन पीपल्स पार्टी (CHP) की इस्तांबुल शाखा की प्रमुख हैं. उन्होंने रैली में लोगों के बीच आकर मुस्कुराते हुए उनका उत्साह बढ़ाया.
तुर्की और उसके राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन का अपमान करने के मामले में उन्हें आपराधिक तौर पर दोषी ठहराया गया है और उन्हें सज़ा मिली है.
50 वर्षीय महिला नेता की सज़ा फ़िलहाल स्थगित है. उनको ट्विटर पर तक़रीबन 10 साल पहले पोस्ट डालने के मामले में सज़ा सुनाई गई है.
More Related News