![अर्दोआन की ज़िद के कारण क्या तुर्की की मुद्रा लीरा हो रही है कमज़ोर](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/C77A/production/_121966015_3539b032-456f-4fd4-b6a3-c02df976b72b.jpg)
अर्दोआन की ज़िद के कारण क्या तुर्की की मुद्रा लीरा हो रही है कमज़ोर
BBC
अर्दोआन केंद्रीय बैंक के तीन गवर्नरों को उनके पदों से हटा चुके हैं. इसी हफ़्ते उन्होंने तुर्की की मुद्रा लीरा में ऐतिहासिक गिरावट के बाद अपने वित्त मंत्री लुत्फे एल्वान को हटा दिया.
तुर्की की राष्ट्रीय मुद्रा में इस साल डॉलर के मुक़ाबले 45 फ़ीसदी गिरावट दर्ज की गई है और इसके बावजूद तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यब अर्दोआन को देखकर ऐसा नहीं लगता है, उन्हें कोई ख़ास फ़र्क पड़ा.
लीरा तुर्की की नेशनल करेंसी है. इस सप्ताह लीरा, डॉलर के मुक़ाबले रिकॉर्ड स्तर पर नीचे गई लेकिन तुर्की के राष्ट्रपति अब भी अपने पुराने रवैये को बनाए हुए हैं. वह अब भी कम ब्याज़ दरों के ज़रिए अपनी 'आर्थिक स्वतंत्रता' की लड़ाई जारी रखे हुए हैं.
ऐसे में सवाल ये उठ रहे हैं कि आख़िर अर्दोआन एक ऐसे मॉडल को क्यों बढ़ावा दे रहे हैं, जिसके संदर्भ में महंगाई, बेरोज़गारी और ग़रीबी को लेकर आलोचक पहले ही चेतावनी दे चुके हैं और तुर्की के लोगों के लिए इसके क्या मायने हैं?
तुर्की की राष्ट्रीय मुद्रा लीरा में डॉलर के मुक़ाबले आई इस व्यापक गिरावट का एक सबसे प्रमुख कारण तुर्की के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कम ब्याज़ दर रखने की उनकी अपरंपरागत आर्थिक नीति है.