अर्जुन बिजलानी को अपना पहला बच्चा इस वजह से करना पड़ा था अबोर्ट, नेशनल टीवी पर किया खुलासा
ABP News
टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी अपनी पत्नी के साथ रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी में नजर आ रहे हैं. जहां दोनों अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई बातें बताते हैं.
टीवी के फेमस कपल अर्जुन बिजलानी और नेहा स्वामी इस समय रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी में नजर आ रहे हैं. दोनों शो में बाकी कंटेस्टेंट के साथ ढेर सारी मस्ती करते हैं. इतना ही नहीं दोनों ने शो में अपनी लव लाइफ और पर्सनल लाइफ को लेकर खूब खुलासे किए हैं. अब अर्जुन और नेहा ने अपनी मैरिड लाइफ के बारे में बताया है. अर्जुन ने बताया है कि कैसे स्ट्रगल के दिनों में उन्हें अपने पहले बच्चे को अबोर्ट कर दिया था. शो में अर्जुन ने इस बारे में खुलासा किया है.जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
स्मार्ट जोड़ी का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अर्जुन कहते हैं कि हमारी शादी जब हुई तब एक साल ही हुआ था. हमे पता चला कि नेहा प्रेग्नेंट हैं. उस एक-डेढ़ साल मैं काम नहीं कर रहा था. बच्चे की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है तो हमने फैसला लिया कि हम उसे आगे नहीं लेकर जाते हैं.