
अर्जन गवासवाला ने फैंस को चौंकाया, इस "साइलेंट परफॉरमेंस" ने इंग्लैंड दौरे में बनाया स्टैंड-बाय
NDTV India
इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित टीम मे जिस नाम ने सबसे ज्यादा ध्यान प्रशंसकों का अपनी ओर खींचा, वह टीम में नहीं, बल्कि स्टैड बाय रखे गए चार में से एक खिलाड़ी थे गुजरात के अर्जन नगवासवाला. फैंस टीम के ऐलान के बाद एक-दूसरे से सवाल करते नजरे आए कि आखिर ये अर्जन नगवासवाला (Arzan Nagwaswalla) कौन हैं?
शुक्रवार को इंग्लैंड के चार महीने के लंबे दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान हुआ, तो कई बातों ने फैंस को बहुत ही ज्यादा चौंका दिया. उदाहरण के तौर पर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का टीम में चयन न होना, लेकिन जिस नाम ने सबसे ज्यादा ध्यान प्रशंसकों का अपनी ओर खींचा, वह टीम में नहीं, बल्कि स्टैड बाय रखे गए चार में से एक खिलाड़ी थे गुजरात के अर्जन नगवासवाला. फैंस टीम के ऐलान के बाद एक-दूसरे से सवाल करते नजरे आए कि आखिर ये अर्जन नगवासवाला (Arzan Nagwaswalla) कौन हैं? आपस में बातें होने लगीं, चर्चा होने लगी. जाहिर है कि हालिया समय में न इस खिलाड़ी का नाम घरेलू क्रिकेट के जरिए किसी न सुना क्योंकि रणजी ट्रॉफी का आयोजन पिछले साल नहीं ही हुआ, तो अर्जन नगवासवाला (Arzan Nagwaswalla) को किसी आईपीएल टीम ने भी नहीं खरीदा है. वहीं, एक बड़ी वजह और भी है कि अर्जन सोशल मीडिया पर बमुश्किल ही नजर आते हैं.More Related News