
अरुणाचल में सियोम नदी पर बना संगम पुल टूटा, सीमा तक जाने का रास्ता बाधित, तीन लोग बहे
ABP News
अरुणाचल प्रदेश में सियोम नदी पर बना संगम पुल टूट गया है. पुल टूटने के साथ ही तीन लोग नदी में बह गए. यह पुल सियांग जिला के बोलेंग शहर और पांगिन को जोड़ने वाली सियोम नदी पर बना था.
ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में सियोम नदी पर बना संगम पुल टूट गया है. जिससे सीमा तक जाने का रास्ता बाधित हो गया है. सियांग जिले और ऊपरी सियांग जिले के लोगों के लिए यह एक और झटका है. इसके अलावा पुल टूटने के साथ ही तीन लोग नदी में बह गए. सियोम नदी पर इस जीवन रेखा पुल को लोकप्रिय रूप से संगम कहा जाता है. सियोम और सियांग नदी के संगम पर पुल के स्थान के कारण पुल ढह गया. यह पुल सियांग जिला के बोलेंग शहर और पांगिन को जोड़ने वाली सियोम नदी पर बना था.More Related News