![अरुणाचल-तवांग को जोड़ने वाली सेला सुरंग के काम में आएगी तेजी, BRO ने आखिरी ब्लास्ट को दिया अंजाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/23/739ff86ad801e310ea89465b62d212e1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
अरुणाचल-तवांग को जोड़ने वाली सेला सुरंग के काम में आएगी तेजी, BRO ने आखिरी ब्लास्ट को दिया अंजाम
ABP News
टनल का पहला ब्लास्ट अप्रैल 2019 में किया गया था, इसे न्यू आस्ट्रियन टनलिंग तकनीक से तैयार किया जा रहा है. दावा है कि 13 हजार फीट की उंचाई पर ये टनल बनने के बाद दुनिया की सबसे लंबी सुरंग बन जाएगी.
नई दिल्ली: एलएसी पर चीन से चल रहे तनाव के बीच बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन यानि बीआरओ ने अरूणाचल प्रदेश के तवांग को जोड़ने वाली सामरिक सुरंग, सेला-टनल के आखिरी ब्लास्ट को अंजाम दिया. इस ब्लास्ट के साथ ही अब इस टनल के बनाने के काम में तेजी आ सकती है. क्योंकि अब एक साथ मुख्य टनल और एस्केप टनल का काम शुरू हो जाएगा. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, गुरूवार को बीआरओ के महानिदेशक, लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने राजधानी दिल्ली में वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सेला-टनल के एस्केप-ट्यूब (टनल) के लास्ट-ब्लास्ट को किया. इस दौरान बीआरओ के सीनियर अधिकारी, प्रोजेक्ट-वर्तक के चीफ इंजीनियर और 42 टास्क फोर्स के साथ-साथ टनल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाली कंपनी, पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.More Related News