![अरुंधति रॉय हिन्दू राष्ट्र और मोदी सरकार पर क्या बोलीं?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/1655B/production/_123238419_gettyimages-1236785932.jpg)
अरुंधति रॉय हिन्दू राष्ट्र और मोदी सरकार पर क्या बोलीं?
BBC
वरिष्ठ पत्रकार करण थापर को दिए इंटरव्यू में अरुंधति रॉय ने भाजपा को फासीवादी क़रार देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि देश एक दिन इनका विरोध करेगा.
भारत की जानी-मानी लेखिका और बुकर पुरस्कार विजेता अरुंधति रॉय ने द वायर के लिए करण थापर को दिए इंटरव्यू में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
अरुंधति रॉय ने कहा है कि हिन्दू राष्ट्रवाद की सोच विभाजनकारी है और देश की जनता इसे कामयाब नहीं होने देगी.
वरिष्ठ पत्रकार करण थापर को दिए इंटरव्यू में अरुंधति रॉय ने भाजपा को फासीवादी क़रार देते हुए ये भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि देश एक दिन इनका विरोध करेगा.
उन्होंने कहा, "मुझे भारतीय लोगों पर भरोसा है और मेरा मानना है कि देश इस अंधेरी खाई से बाहर निकल आएगा."
अरुंधति रॉय ने कहा कि मोदी उद्योगपतियों के पसंदीदा हैं. उन्होंने कहा, ''मोदी के एक पसंदीदा उद्योगपति ने दूसरे पसंदीदा को अमीरी के मामले में पीछे छोड़ दिया है. अडानी का साम्राज्य 88 अरब डॉलर का है और अंबानी का शायद 87 अरब डॉलर का. अडानी की संपत्ति में 51 अरब डॉलर तो केवल पिछले साल जुड़ा है, जब भारत के लोग ग़रीबी, भुखमरी और बेरोज़गारी में समा रहे थे.''