अरविंद केजरीवाल सरकार की बजट पर मार्केट एसोसिएशन ने क्या कुछ कहा, जानिए
ABP News
क्ष्मी नगर मार्केट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता का कहना है कि पोर्टल से जोड़ने के बाद व्यापारी और डूब जाएगा, व्यापार आधा रह जाएगा. दूसरे व्यापारी ने कहा कि छोटे व्यापारी प्राब्लम फेस करेंगे.
Delhi Budget: कोरोना महामारी के बाद दिल्ली के बजट पर सभी की निगाहें थीं. बजट में छोटे-छोटे स्थानीय बाजारों को ग्राहकों से जोड़ने के लिए दिल्ली बाजार पोर्टल शुरू करने की बात कही गई. इस पर लक्ष्मी नगर मार्केट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता का कहना है कि पोर्टल से जोड़ने के बाद व्यापारी और डूब जाएगा, व्यापार आधा रह जाएगा. दूसरे व्यापारी ने कहा कि छोटे व्यापारी प्राब्लम फेस करेंगे.
आज दिल्ली विधानसभा में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने वित्तीय वर्ष 2022-23 का वार्षिक बजट पेश किया. इस बजट को रोजगार बजट का नाम दिया. ये आम आदमी पार्टी का आठवां बजट है. इस बजट में रोजगार और नौकरियों को लेकर अधिक फोकस किया गया है. इसके साथ ही दिल्ली के बाजारों, फूड व्यंजन, महिलाओं के लिए अवसर, शिक्षा, स्वास्थ्य से जुड़े विकास को लेकर भी कई घोषणाएं की गईं.