अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने बताया झूठा इंसान, बोले- अगर AAP सत्ता में आई तो...
ABP News
पंजाब में 117 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो गए हैं. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपनी दोनों विधानसभा सीटों पर जीत का दावा किया है. इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी पर आरोप भी लगाए हैं.
रविवार शाम को पंजाब विधानसभा की सभी 117 सीटों के लिए मतदान खत्म हो गया है. इस दौरान आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पंजाब में 65.32 फीसदी मतदान हुआ. इस बार कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा बने मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दो विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे थे. जिस पर उनका कहना है कि वह दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों से जीत रहे हैं.
एक समाचार एजेंसी से मुलाकात के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि 'मैं उन दोनों क्षेत्रों से अच्छे अंतर से जीत रहा हूं, जहां से मैं चुनाव लड़ रहा हूं. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एक झूठ बोलने वाले व्यक्ति हैं, वे बड़े झूठ बोलते हैं और या तो अपने बयानों से पलट जाते हैं या कभी-कभी माफी मांगते हैं'