अरविंद केजरीवाल का फ़र्ज़ी वीडियो पोस्ट करने पर संबित पात्रा के ख़िलाफ़ केस दर्ज करने का आदेश
The Wire
भाजपा नेता संबित पात्रा ने बीते 30 जनवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक फ़र्ज़ी वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्हें कृषि कानूनों के समर्थन में बोलते हुए देखा गया था. एक फैक्ट चेक से पता चला है कि पात्रा ने मूल वीडियो के विभिन्न हिस्सों से वाक्यों को जोड़कर बनाई गई एक संपादित क्लिप को साझा किया था.
नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने पुलिस को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता संबित पात्रा के खिलाफ सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक फर्जी वीडियो पोस्ट करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया, जिसमें उन्हें कृषि कानूनों के समर्थन में बोलते हुए देखा गया था. ANI, What do you mean "Allegedly" posting a doctored video?? He did post the doctored video and deleted after many days. Here is the Archive link of deleted tweet. : https://t.co/NsQSsxYIWMAlso here is Altnews fact check.https://t.co/yRkjuL88NI https://t.co/NTxitW6w7x
तीस हजारी कोर्ट के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ऋषभ कपूर ने आम आदमी पार्टी की नेता और विधायक आतिशी की शिकायत को स्वीकार करते हुए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत भाजपा प्रवक्ता पात्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. — Mohammed Zubair (@zoo_bear) November 23, 2021
विधायक आतिशी ने यह कहते हुए अदालत का रुख किया था कि पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया है.
भाजपा नेता संबित पात्रा ने 30 जनवरी को एक ट्वीट में वीडियो पोस्ट किया था, लेकिन बाद में इसे हटा दिया था. फैक्ट चेकिंग वेबसाइट ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर ने मंगलवार को इस ट्वीट का आर्काइव वर्जन पोस्ट किया है.