अरविंद केजरीवाल और सोनिया गांधी पर भड़की बीजेपी, कहा- भ्रष्टाचार पर दिल्ली सीएम के दावे खोखले
ABP News
बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कल सोनिया गांधी और अन्य विपक्ष के नेताओं ने साथ मिलकर चिट्ठी लिखी थी. यह चिंता का विषय है, क्योंकि देश के कुछ नेता सेलेक्टिव राजनीति कर रहे हैं.
बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर जमकर हमला बोला. बीजेपी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर केजरीवाल के सभी दावे खोखले निकले हैं. केजरीवाल सिर्फ टीवी पर ही बात करते हैं. दिल्ली की तरह ही वो पंजाब में भी राजनीति कर रहे हैं. बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि किसी भी भ्रष्टाचारी को उन्होंने अभी तक जेल नहीं भेजा.
संबित पात्रा ने कहा कि केजरीवाल ने काम की फिक्र और जिक्र तो खूब किया, लेकिन काम नहीं किया. पहले कार्यकाल में हेल्पलाइन जारी किया गया. उस वक्त दावा किया कि कॉल आने पर कार्रवाई करेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. अब पंजाब के सीएम भी हेल्पलाइन वाली राजनीति कर रहे हैं और टीवी पर आ रहे हैं. केजरीवाल ने कहा था सवा लाख फोन आए भ्रष्टाचार के खिलाफ, लेकिन दिल्ली पुलिस ने बताया कि 1031 हेल्पलाइन पर सिर्फ 282 काल आए और जबकि केवल 7 केस दर्ज हुए. हालांकि अब ये नम्बर बंद कर दिया गया है.