
अररिया सांसद पर आपत्तिजनक बातें करने का आरोप, वीडियो VIRAL होने के बाद कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग
ABP News
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने वायरल वीडियो को फर्जी बताया है. उन्होंने कहा कि इसे वायरल करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह बिल्कुल तथ्यहीन और बेबुनियाद है. प्रशासन चाहे तो इस वीडियो के सत्यता की जांच करा ले.
अररिया: बिहार के अररिया संसदीय क्षेत्र से सांसद प्रदीप सिंह का एक आपत्तिजनक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सांसदअमर्यादित भाषा का प्रयोग करते दिख रहे हैं. इस मामले में विरोधी पार्टी कांग्रेस के कार्यकर्ता ने डीएम, एसपी और गृह विभाग को आवेदन देकर वायरल वीडियो की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. हालांकि, सांसद प्रदीप कमार सिंह का कहना है कि यह सब विरोधियों की चाल है. वीडियो फर्जी है, उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरलMore Related News