
अरबाज़ खान की इस आदत से चिढ़ती थीं मलाइका अरोड़ा, खुद किया था खुलासा!
ABP News
शादी के 19 साल बाद 2017 में सभी को चौंकाते हुए मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान ने तलाक ले लिया था.
मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान की जोड़ी कभी बॉलीवुड की चर्चित जोड़ियों में से एक हुआ करती थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इनकी पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी. वहीं, कुछ साल डेट करने के बाद साल 1998 में मलाइका और अरबाज़ ने शादी कर ली थी. आपको बता दें कि इस शादी से मलाइका और अरबाज़ के घर बेटे अरहान खान का जन्म हुआ था. शादी के बाद कुछ सालों तक तो सबकुछ ठीक रहा लेकिन इसके बाद मलाइका और अरबाज़ के बीच आपसी मतभेद अपने चरम पर पहुंच गए थे.
इसका नतीजा ये निकला कि शादी के 19 साल बाद 2017 में सभी को चौंकाते हुए मलाइका और अरबाज़ ने तलाक ले लिया था. बहरहाल, आज हम आपको मलाइका और अरबाज़ से जुड़ा एक ऐसा किस्सा सुनाएंगे जो तब का है जब इन दोनों का तलाक नहीं हुआ था. असल में मलाइका और अरबाज़ एक चैट शो में पहुंचे हुए थे.