
अरबपति रिचर्ड ब्रैनसन ने "वर्जिन गेलेक्टिक" से अंतरिक्ष के किनारे तक जाने के लिए उड़ान भरी
NDTV India
अरबपति रिचर्ड ब्रैनसन ने रविवार को न्यू मैक्सिको के एक बेस से अंतरिक्ष के किनारे तक जाने के लिए निर्धारित वर्जिन गेलेक्टिक पोत पर सवार होकर उड़ान भरी. इस यात्रा से उन्हें उम्मीद है कि यह नए अंतरिक्ष पर्यटन उद्योग को प्रोत्साहित करेगी. एक विशाल वाहक विमान ने स्पेस पोर्ट, न्यू मैक्सिको से सुबह लगभग 8:40 बजे माउंटेन टाइम (1440 GMT) पर हॉरिजोंटल टेक-ऑफ किया. वह लगभग एक घंटे तक 50,000 फीट (15 किलोमीटर) की ऊंचाई पर रहेगा. तब मदरशिप वीएसएस यूनिटी नामक रॉकेट-संचालित अंतरिक्ष यान को हटएगा. वह इसके इंजन को शुरू करेगा और दो पायलटों और ब्रैनसन सहित चार यात्रियों को लेकर 50 मील (80 किलोमीटर) से आगे ले जाएगा.
अरबपति रिचर्ड ब्रैनसन ने रविवार को न्यू मैक्सिको के एक बेस से अंतरिक्ष के किनारे तक जाने के लिए निर्धारित वर्जिन गेलेक्टिक पोत पर सवार होकर उड़ान भरी. इस यात्रा से उन्हें उम्मीद है कि यह नए अंतरिक्ष पर्यटन उद्योग को प्रोत्साहित करेगी. एक विशाल वाहक विमान ने स्पेस पोर्ट, न्यू मैक्सिको से सुबह लगभग 8:40 बजे माउंटेन टाइम (1440 GMT) पर हॉरिजोंटल टेक-ऑफ किया. वह लगभग एक घंटे तक 50,000 फीट (15 किलोमीटर) की ऊंचाई पर रहेगा. तब मदरशिप वीएसएस यूनिटी नामक रॉकेट-संचालित अंतरिक्ष यान को हटएगा. वह इसके इंजन को शुरू करेगा और दो पायलटों और ब्रैनसन सहित चार यात्रियों को लेकर 50 मील (80 किलोमीटर) से आगे ले जाएगा.More Related News