अरबपतियों के बीच स्पेस जाने की होड़! जेफ बेजोस को झटका देकर पहले उड़ान भरेगा यह दूसरा अरबपति
NDTV India
ब्रैन्सन ने घोषणा की है कि वो 9 जुलाई को अपनी कंपनी Virgin Galactic की स्पेस फ्लाइट से स्पेस के लिए उड़ान भरेंगे. उनकी यह यात्रा जेफ बेजोस से 9 दिन पहले होगी, ऐसे में सबकुछ प्लान के हिसाब से गया तो इतिहास में उनका नाम पहले दर्ज होगा.
दुनिया के अरबपतियों के बीच स्पेस टूरिज्म (Space Tourism) को लेकर होड़ मची दिख रही है. ई-कॉमर्स दिग्गज एमेजॉन और स्पेस टूरिज्म कंपनी Blue Origin के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) इस महीने अपनी कंपनी की स्पेस फ्लाइट में स्पेस की उड़ान भरकर इतिहास रचने की योजना में हैं, लेकिन लगता है उनके हाथ से ये मौका छिन जाएगा. दरअसल, यही सपना देखने वाले ब्रिटिश अरबपति रिचर्ड ब्रैन्सन ने उनको झटका दे दिया है. ब्रैन्सन ने घोषणा की है कि वो 9 जुलाई को अपनी कंपनी Virgin Galactic की स्पेस फ्लाइट से स्पेस के लिए उड़ान भरेंगे. उनकी यह यात्रा जेफ बेजोस से 9 दिन पहले होगी, ऐसे में सबकुछ प्लान के हिसाब से गया तो इतिहास में उनका नाम पहले दर्ज होगा.More Related News