
अयोध्या और मथुरा के पंचायत चुनाव परिणाम BJP के लिए 'खतरे की घंटी'
NDTV India
अयोध्या की 40 सीटों में बीजेपी को केवल 6 ही मिली हैं. पूर्व सीएम अखिलेश यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी (एसपी) ने 24 सीटें हासिल की हैं जबकि मायावती की बीएसपी के खाते में 5 सीटें आई हैं. भगवान कृष्ण की नगरी मानी जाने वाली मथुरा में भी बीजेपी को अपेक्षित नतीजे नहीं मिले हैं. यहां की 33 सीट में से पार्टी को 8 सीटें मिली हैं. यहां नंबर एक पार्टी के रूप में बीएसपी रही है जिसे 13 सीट मिली है.
अयोध्या और मथुरा में पंचायत चुनाव में बीजेपी को करारा झटका लगा है. इसे राज्य में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिहाज से योगी आदित्यनाथ सरकार के लिए चेतावनी माना जा रहा है. इस परिणाम को इस तौर पर देखा जा रहा है कि पार्टी को ग्रासरूट लेवल पर अभी बहुत कुछ करने की जरूरत है. अयोध्या और मथुरा के अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ के गृहनगर में भी बीजेपी को समाजवादी पार्टी से कड़ा मुकाबला मिला है. प्रयागराज और वाराणसी सहित अन्य जिलों के नतीजे अभी घोषित नहीं हुए हैं.More Related News