![अयोध्या ज़मीन घोटाले में सच सामने लाना सुप्रीम कोर्ट और प्रधानमंत्री की ज़िम्मेदारी: कांग्रेस](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2020/08/Narendra-modi-Ayodhya-Ram-Mandir-PIB.jpg)
अयोध्या ज़मीन घोटाले में सच सामने लाना सुप्रीम कोर्ट और प्रधानमंत्री की ज़िम्मेदारी: कांग्रेस
The Wire
अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा भूमि खरीद में घोटाले का आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मंदिर का निर्माण शीर्ष अदालत के आदेशानुसार किया जा रहा है. क्या यह ट्रस्ट बनाने वाले कोर्ट, उसके जज और प्रधानमंत्री की ज़िम्मेदारी नहीं है कि वे इसकी जांच कराएं.
नई दिल्ली: कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा भूमि खरीद में घोटाले का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उच्चतम न्यायालय से सच का पता लगाने के लिये अदालत की निगरानी में जांच का आदेश देकर ‘जिम्मेदारी’ निभाने का आग्रह किया. धर्म-आस्था-विश्वास को बेच ‘मुनाफे की लूट’ में लगे भाजपाई नेता कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि अयोध्या में भाजपा नेताओं के हाथों भगवान राम के नाम पर चंदा इकट्ठा कर ‘लूट’ की जा रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री और उच्चतम न्यायालय की ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाए. भगवान राम के मंदिर के चंदे की लूट ‘रामद्रोह’ है राम मंदिर की जमीन खरीद में 79 दिनों में 1250% बढ़ोत्तरी है साफ ‘हेराफेरी व महापाप’ नाम राम को अंक है सब साधन हैं सून।अंक गएं कछु हाथ नहिं अंक रहें दस गून।।More Related News