
'अयोध्या हर भारतीय के लिए एक शहर, इसके विकास में युवा हों साझेदार', समीक्षा बैठक में बोले PM मोदी
NDTV India
पीएम ने कहा कि जिस तरह भगवान राम में लोगों को एक साथ लाने की क्षमता थी, उसी तरह अयोध्या के विकास कार्यों को स्वस्थ जन भागीदारी की भावना से निर्देशित किया जाना चाहिए, खासकर युवाओं द्वारा. उन्होंने कहा कि शहर के इस विकास में हमारे प्रतिभाशाली युवाओं के कौशल का लाभ उठाने का आह्वान किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath), दोनों उप मुख्यमंत्री और राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों संग अयोध्या के विकास (Ayodhya Development Project) से जुड़ी परियोजना की समीक्षा की. यूपी सरकार के अधिकारियों ने समीक्षा बैठक में एक प्रस्तुति दी जिसमें अयोध्या के विकास के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि अयोध्या के विकास की परिकल्पना एक आध्यात्मिक केंद्र, वैश्विक पर्यटन हब और एक स्थायी स्मार्ट सिटी के रूप में की जा रही है।More Related News