अयोध्या: राम मंदिर शिलान्यास की पहली वर्षगांठ पर दीपों से सजी नगरी, लोगों में दिखा खास उत्साह
ABP News
राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास की पहली वर्षगांठ पर अयोध्या वासियों ने इस दिन को उत्सव के रूप में मनाया. इस मौके पर अयोध्या के मंदिर मठ समेत लोगों के घरों में भी दीप जलाए.
अयोध्या: राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास की पहली वर्षगांठ पर राम नगरी अयोध्या में दीपावली का नजारा देखने को मिला. इस मौके पर अयोध्या के मंदिर मठ समेत लोगों के घरों में भी दीप जलाए गए. अयोध्या वासियों ने इस दिन को उत्सव के रूप में मनाया. बड़ी संख्या में अयोध्यावासी इस अवसर पर मंदिरों में पहुंचे और दीप जलाएं, मिठाई बांटकर खुशियां मनाई गई. हनुमानगढ़ी में भी शाम को दीप जलाए गए. बड़ी संख्या में संत महंत इकट्ठा हुए और इस उत्सव को मनाया. हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. यह दीपावली से कम नहीं. ठीक 1 साल पहले राम मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखी गई और भूमि पूजन हुआ. वही राम मंदिर जिसका पांच सदियों से इंतजार किया जा रहा था और आखिरकार अब वह भव्य राम मंदिर मूर्त रूप लेता दिख रहा है. 2023 में भव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन कर पाएंगे.More Related News