अयोध्या में बोले सतीश मिश्रा, 'भगवान राम सबके हैं बीजेपी धर्म की राजनीति करती है'
ABP News
अयोध्या में बीएसपी ने ब्राह्म्ण सम्मेलन का आगाज कर दिया है. यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने एक बार सोशल इंजीनियरिंग का सहारा लिया है.
Satish Chandra Mishra on BJP: बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने रामलला का दर्शन करने के बाद साफ कर दिया कि, बसपा 2022 में यूपी विधान सभा चुनाव में किसी पार्टी से नहीं बल्कि जनता और सर्वसमाज से गठबंधन करेगी. बसपा के अयोध्या में पहली बार इस तरह के कार्यक्रम को लेकर भी उन्होंने दो टूक कहा कि, जो धर्म की राजनीति करते हैं, उनकी सोच होती है कि वह कौन सा कार्यक्रम करें, कौन सा नहीं. हम भगवान राम पर, शिव पर, कृष्ण पर सब पर आस्था रखते हैं. हम ब्राह्मण समाज से हैं, हम सब पर आस्था रखते हैं. अगर भाजपा कहती है कि, राम उनके हैं तो यह उनकी संकीर्ण सोच है. भगवान श्री राम सबके हैं, जितना उनके है उससे अधिक हमारे हैं. हम रोज सुबह भगवान राम की पूजा करते हैं. अफसोस होता है जब लोग भगवान श्री राम को राजनीति में लाते हैं. वहीं खुशी दुबे की पैरवी करने के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि, खुशी दुबे के साथ गलत हुआ एक दिन की ब्याहता है हर संभव मदद करेंगे. पूरे यूपी में करेंगे कार्यक्रमMore Related News